Redmi Note 13 5G Pro Max: स्टाइलिश डिजाइन और दमदार कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा

Redmi Note 13 5G Pro Max जल्द ही भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। Xiaomi ने इस नए साल में अपने यूजर्स को स्टाइलिश और दमदार कैमरे वाला फोन देने की पूरी तैयारी कर ली है। Redmi Note 13 pro max पहले ही चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुका है। Xiaomi अपने यूजर्स के लिए इस सीरीज में दो वेरिएंट लॉन्च कर रही है, वो हैं Redmi Note 13 5G और Redmi Note 13 Pro Plus 5G आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Xiaomi के इस फोन के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

Redmi Note 13 5G Pro Max Display:

Redmi Note 13 pro max के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आप को 6.67 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिल जायेगा | रेसलूशन की बात करे तो इसमें आप को 1220 x 2712 को रेसोलुशन मिल जायेगा , इसके साथ आप को 120Hz का रीफ़्रेश रेट मिल जायेगा | साथ ही साथ (446 PPI) की पिक्सेल डेंसिटी ,Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ मिल जायेगा| स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.3 % है,मतलब ज्यादा स्क्रीन डिस्प्ले मिल जायेगा आप को इस फ़ोन में|

Display

Redmi Note 13 5G Pro Max Processor:

रेडमी नोट 13 प्रो मैक्स में हाई स्पीड प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा (4 एनएम) प्रोसेसर मिलेगा, सीपीयू आपको ऑक्टा-कोर मिलेगा और साथ ही ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) आपको एंड्रॉइड 13 मिलेगा। गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। फोन गर्म नहीं होगा और आप तेज और स्मूथ गेम खेल सकेंगे।

Redmi Note 13 5G Pro Max Camera:

Redmi Note 13 pro max में कैमरा की बात करे तो इसमें आप को बहुत ही हाई रेसोलुशन कैमरा मिल जायेगा ,बैक कैमरा में आप को तीन कैमरा जिसमे आप को 200 MP का वाइड एंगल मैन कैमरा ,2 MP का मैक्रो कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा,ड्यूल लइडी कलर फ़्लैश लाइट के साथ देखने को मिल जाता है|सेल्फी कैमरा में आप को 16 MP का HDR (हाई डायनामिक रेंज ) के साथ आप 1080p@30/60fps का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे |

Back Camera

Front Camera

Redmi Note 13 5G Pro Max Battery & Charger:

Redmi Note 13 pro max में आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी जो नॉन-रिमूवेबल होगी। 120 वॉट के पावरफुल चार्जर से आप बैटरी नहीं निकाल सकते। कंपनी का कहना है कि यह फोन सिर्फ 19 मिनट में 100% चार्ज हो सकता है। चार्जिंग के लिए आपको यूएसबी टाइप-सी केबल मिलेगी और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 12 घंटे से 13 घंटे तक चलेगी।

Charging

USB C Type

Redmi Note 13 5G Pro Max Price in India:

कंपनी ने अभी तक रेडमी नोट 13 5जी प्रो मैक्स और रेडमी नोट 13 5जी प्रो प्लस एमए की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन अगर अलग-अलग टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 23000 रुपये से 25000 रुपये के बीच बताई जा रही है।

Redmi Note 13 5G Pro Max Connectivity:

Redmi Note 13 5G Pro Max और Redmi Note 13 5G Pro Plus Max में आपको हाई स्पीड HSPA, 5G के साथ LTE-A, वाईफाई 6, डुअल 4G और NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) मिलेगा। एनएफसी की मदद से आप कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट का मजा ले सकते हैं।

conectivity

Redmi Note 13 5G Pro Max Launch Date in India:

फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो Xiaomi India ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया है कि यह फोन नए साल में 4 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Redmi Note 13 5G Pro Max Specification:

FeaturesSpecifications
Model NameXiaomi Redmi Note 13 Pro+
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
GPU/CPU
Processor
Mediatek Dimensity 7200 Ultra (4 nm),Octa-core,Android 13
Display Screen6.67 inches, 107.4 cm2, 1220 x 2712 pixels, 20:9 ratio (~446 ppi density)
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Screen Brightness1800 Nits
BatteryLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charger120W wired, USB Type-C
Flash LightDual Colour LED
Rear Camera200 MP Wide Angle multi-directional PDAF, OIS
8 MP Ultra wide Angle Camera
2 MP, Macro Camera
Front Camera16 MP Wide Angle Camera, full HD @ 30fps Video Recording
SIM CardDual, Nano SIM
Network5G Supported, 4G VoLTE, 3G, 2G
Finger LockYes
Face LockYes
ColorArctic White, Coral Purple, Black

Redmi Note 13 5G Pro Reviews:

Redmi Note 13 5G pro max और Redmi Note 13 5G pro plus max के लांच होते ही इसका मुकाबला Moto Edge 40 Neo से हो सकता है |

ये भी पढ़े |

Best Smartphone Under 20000

Type-C Cable Connect Your Device Faster

आशा है आपको रेडमी नोट 13 प्रो के बारे में यह जानकारी पसंद आएगी, अपडेट के लिए thinktopost से जुड़े रहें |

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept