Aadhar Card Address Change Quickly in 2024

हेलो दोस्तों मैं आप को आज यहाँ इस लेख में Aadhar Card Address को कैसे चेंज करते है, इसके बारे में डिटेल में बताऊंगा |एड्रेस चेंज करने के बहुत तरीके होते है| जिसमे से कुछ तो Online होते है और कुछ Offline होते है| आइये हम डिटेल में समझते है के कैसे हम अपने Aadhar Card Address Change कर सकते है|

Aadhar Card Address Change

Online Method-UIDAI website और mAadhar App से हम Aadhar Card Address Change कर सकते है |

Offline Method-Permanent Enrollment Center (PEC) पर जा कर Aadhar Update Form भर कर भी हम Aadhar Card Address Change कर सकते है|

चलिए इन दोनों तरीको को बारीकी से समझते है कि कैसे हम अपने Aadhar Card Address को Change कर सकते है |अगर आप किसी एक जगह से किसी दूसरे जगह पर हमेशा के लिए रहने चले जाते है तो ऐसी परिस्थिति में आप को अपना Aadhar Cad Address Change करना होता है | जिसके बारे में हम आप को डिटेल में अपने ब्लॉग में बताएँगे जिससे आप बहुत आसानी से आप अपने Address को बदलवा सकते है

Aadhar Card Address Change Online-Online Method

Step 1:Open website https://myaadhar.uidai.gov.in/

Aadhar Card welcome

Then Click Login Button.

Step 2:लॉगिन बटन पर click करने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें जैसा कि निचे वाले इमेज में दिखाया गया है | Click “Get OTP”

Step 3:आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको Enter करने के बाद Click “Login“.बटन दबाये जैसा कि image में बताया गया है |

Step 4:निचे जाने (Scroll down) पर Address Update पर Click करना है जैसा इमेज में दिखाया गया है |

Aadhar Card Address Update

Step 5:उसके बाद Update Aadhar Online पर “Click ” करना है,जैसा निचे वाले इमेज में दिखाया गया है |

Step 6:

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे बताया गया है ,कैसे हम अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन Address Update कर सकते है |पढ़ने के बाद “Proceed To Update Aadhar ” पर Click कर के आगे बढे,जैसा की इमेज में दिखाया गया है|

Step 7:Proceed To Update Aadhar पर Click करने के बाद एक नया पेज आएगा जैसा के निचे वाले इमेज में दिखाया गया है | यहाँ से आप आधार कार्ड के जिस भाग को update करना चाहते है ,उसको कर सकते है ,हम Address पर Click करके “Proceed To Update Aadhar” पर Click करें

Step 8:Proceed To Update Aadhar पर Click करने के बाद एक नया पेज आएगा जिसमे आप अपना पुराना वाला एड्रेस देख सकते है | Current Address वाले भाग में आप अपना Address भरेंगे उसके बाद “Next ” बटन पर Click करेंगे ,जैसा की निचे वाले इमेज में दिखाया गया है |

payment of Aadhar card

Step 9:

Next Button पर Click करने के बाद आप को Address Proof के कोई भी एक Document को Scan कर के अपलोड करना होगा,जैसा कि निचे image में दिया गया है

Step 10: Step 8 में दिए गए इमेज में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट अपलोड कर के Next Button पर Click करे उसके बाद आप को Document Advisory का स्क्रीन आएगा जैसा कि निचे इमेज में दिखाया गया है | “OK ” Button पर Click कर के आगे बढ़े |

Step 11:निचे दिए गए image में आप अपने सारे Update किये गए Field को दुबारा Check कर ले ,अगर कोई बदलाओ करना है ,तो यही कर ले और Next Button पर Click करे ,एक SRN Number आप को मिलेगा उसको अपने पास अच्छे से लिख के रख ले|

Aadhar Address Update

Step 12:Address Update Request को आगे बढ़ाने के Make Payment Button पर Click कर के 50 रुपए का Payment करे|

Aadhar Receipt

एक बार आप ने Request Submit कर दिया ,उसके बाद आप को एक URN(Update Request Number )मिलेगा ,आप URN को UIDAI के website पर जा कर अपने Address Update के Status को चेक कर सकते है,10 -15 दिन के अंदर आप के Aadhar Card पर नया Address Update हो जाएगा |

महत्वपूर्ण बातें :

⇒जो Address Proof Document आप अपलोड कर रहे है वो साफ़ और पढ़ने योग्य होना चाहिए |
⇒आप के Address Proof डॉक्यूमेंट का Size 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए |
⇒आप के Scanned Document का File Format PDF ,JPEG or PNG होना चहिए |
⇒अगर आप Online Payment कर रहे है तो ,सुनिश्चित्त कर ले की आप के पास Valid Credit or Debit Card हो|

Aadhar Card Change Offline-Offline Method

⇒Permanent Enrolment Center (PEC) केन्द्र पर जा कर Address Update करा सकते है |
⇒Aadhar Update Form (AUF) फॉर्म भर कर भी आप अपना एड्रेस Update करा सकते है |
⇒Address Proof में जो Document लगेगा (जैसा ऊपर के इमेज में बताया गया है ) उसको लगा कर और AUF फॉर्म Submit कर के Update करा सकते है |
⇒Application Fee Payment करीए |
⇒अपना फिंगर प्रिंट और आखों का स्कैन लागेगा |

इस प्रकार से आप अपना Aadhar card Address Change करा सकते है,Offline Method से

Aadhar Card Change Using mAadhar App

mAadhar App में आप अपना Demographic Detail जैसे नाम ,Date of Birth और मोबाइल नंबर Update नहीं करा सकते लेकिन October 2023 से आप अपना Address Update करा सकते है अपना Valid Address Proof Document का प्रयोग कर के ,mAadhar App के माध्यम से आप अपना Address Proof निचे दिए गए चरणो का प्रयोग कर के कर सकते है |

⇒ mAadhar App को play store से download और install कर ले
⇒ mAadhar App को खोले अपना Aadhar Number और Register Mobile Number डाले
⇒ Login Button पर Click करे
⇒ आप के Register Mobile पर OTP जायेगा उसको enter कर के Login करे
⇒ Update Address पर Click करे
⇒ नए Address को दिए गए निर्देशित जगह पर भरे
⇒ निचे दिए गए किसी भी Document में से एक Document को स्कैन कर के Upload करे
⏩ Bank statement
⏩ Passport
⏩ Voter ID card
⏩ Driving license
⏩ Rent agreement
⏩ Click “Submit”


एक बार आप ने Address Update करने के Request Submit कर दी उसके बाद आप को एक URN (Update Request Number) मिलेगा ,URN का प्रयोग करे के आप अपना status mAadhaar app या UIDAI website पर जा कर चेक कर सकते है ,10 से 15 दिनों के अंदर आप का Request Approved हो जायेगा|इस प्रकार से आप अपना Aadhar card Address Change करा सकते है,mAadhar App का प्रयोग कर के

How To Change address in Aadhar Card-Video Tutorial

आइये Aadhar Card Address Change को वीडियो के जरिये समझते है की कैसे हम अपने Address को Update कर सकते है |

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept